हरियाणा से अशोक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एनकाउंटर उस परिस्थिति में किया जाता है जब आतंकवादियों को यह पता लगे की सामने पुलिस थाना हो और उसके ऊपर गोलियां चलाये तब उस जगह का अधिकार रहता है कि सरकार भी उसी हथियार से जवाबी करवाई करे। या फिर कोई इतना बड़ा गैंग या कोई भी है किसी तरह से भाग रहा हो तो उसे काबू करने के लिए ऐसा कर सकते हैं। साथ ही यदि कोई हमपर गोलियां चलाये तो इस स्थिति पर एनकाउंटर कर सकते हैं