दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास मेंन 60 फुटा रोड गुप्ता हार्डवेयर के पास खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है इसका खबा नंबर 103 है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पुरी रोड पर अंधेरा ही अंधेरा है इस की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है और बिजली विभाग के कस्टमर के नंबर पर भी शिकायत की गई है फिर भी स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है