दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत लाइबा बसी हुई लाइबा बताती है सर्वोदय कन्या विद्यालय खजूरी खास में पढ़ती हूं हमारा स्कूल का समय 7:45 बजे का है सुबह में इतनी ठंड हो रही है कि श्री राम कॉलोनी से खजूरी स्कूल जाने में इतनी ठंड लगती है कि ठंड की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत होती है हाथ पेर हमारे ठंड की वजह से सून हो जाते हैं जबकि खजूरी पूसते के किनारे हमारा स्कूल है वैसे ही वहां पर प्रदूषण बहुत ज्यादा होता है और सरकार ने स्कूल इतनी ठंड में खोल दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश के अंदर अभी भी स्कूल बंद है स्कूल अभी तक खोले नहीं गए हैं जब के दिल्ली में भी ठंड उतनी ही पढ़ रही है उत्तर प्रदेश में भी इतनी ही पढ़ रही है ठंड मगर दिल्ली सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं स्कूल जाने में समस्याएं तो बहुत हैं बाकी अगर स्कूल नहीं जाते हैं तो हमें टीचर बहुत परेशान करती हैं जबकि मुझे खांसी नजला और बुखार भी चल रहा है फिर भी मुझे स्कूल जाना पड़ रहा है