दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रहे हैं वजीराबाद राजीव बिहार के पास तिकोनिया पार्क में बिजली का तार खुला पड़ा हुआ है कई लोगों को लग चुका है इस तार से करंट बच्चे वह बुजुर्ग इस पार्क में रोज सुबह शाम घूमने जाते हैं फिर भी PWD वह बिजली विभाग इस तार को यहां से काट नहीं रही है आप फोटो में देख सकते हैं की तार निकला हुआ है और तार में से एक तार बिल्कुल नंगा है जिससे आते-जाते लोगों को लग जाता है करंट कई बार तो बच्चे भी पकड़ लेते हैं इस पार्क में इस नंगे तार की वजह से लग जाता लोगों को करंट