दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं गाजियाबाद पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन के आदेशानुसार शिकायतकर्ता नूरूल हसन की तहरीर पर ड0 सोनिया के खिलाफ सुसंगत धाराओ अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपने अस्पताल पर डा0 सोनिया द्वारा कब्जा करके महिलाओ की डिलीवरी करना व आपरेशन आदि इलाज करना तथा अस्पताल के नाम की फर्जी मोहर बनवाकर अस्पताल के लेटर हैड का फर्जी रूप से उपयोग करके डिस्चार्ज स्लिप आदि तैयार कर अवैध धन अर्जित किया गया था जिसमें उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा डा0 सोनिया को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह जो सामान सर्जीकल इन्ट्रूमेन्ट आदि मुझसे बरामद हुआ है यह सामान मैं अल हयात हैल्थ कैयर अस्पताल राजीव कालोनी से निकालकर ले गयी थी, मैं डा0 एन एच अंसारी के यहाँ काम करती थी फिर डा0 एन एच अंसारी ने राजीव कालोनी में अल हयात हैल्थ कैयर अस्पताल राजीव कालोनी में खोल रहे थे मैं राजीव कालोनी में अल हयात हैल्थ कैयर अस्पताल को चला रही थी, वहाँ मैने काफी महिलाओ की डिलीवरी भी की थी तथा काफी महिलाओ का इलाज किया था फिर मैने सितम्बर/अक्टूबर 2023 में अल हयात हैल्थ कैयर अस्पताल राजीव नगर में ताला लगा दिया था फिर मैने ओक्सी हैल्थ कैयर सेन्टर सुन्दर नगरी दिल्ली में नौकरी करली थी , जहाँ पर दिनांक 29/11/2023 को मैने ओक्सी के स्टाफ के साथ मिलकर एक आसमा परवीन नाम की महिला की डिलीवरी की थी तथा आसमा परवीन ने एक महिला शिशु को जन्म दिया था, फिर मैने आसमा परवीन की अमरनाल को उसके पेट में हाथ डालकर निकाला था जिससे आसमा परवीन की अचानक से तबियत बिगड़ गयी थी तो हमने तुरन्त आसमा परवीन को सीपीआर देकर रिकवर किया था फिर मैने आसमा परवीन को जीटीबी अस्पताल दिल्ली के रेफर कर दिया था जहाँ पर आसमा परवीन की मृत्यु हो गयी थी तभी से अभी तक मैं इधर उधर काम कर रही थी आज मैं किसी काम से भौपुरा ठेका आयी थी कि आपकी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर ली गयी । एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि गिरफ्तार महिला के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।