दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी ई ब्लॉक गली नंबर 1 में नाली ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी गली में बह रहा है गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं गली वासी एमसीडी दफ्तर वे निगम पार्षद जी के ऑफिस में कई बार स्थानी लोगों ने शिकायत की है फिर भी नाली सफाई कर्मचारी नाली साफ करने नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है ऐसा लगता है जैसे दरोगा कैलाश हिटलर शाही दिख रहा है