दिल्ली एनसीआर के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी रहमान चौक के पास मुस्लिम ढावे के पास नाली का पानी ओवरफ्लो होने के कारण नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है नाली का गंदा पानी बहने से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है सभी लोग इस गंदे पानी में होकर गुजर रहे हैं मगर क्षेत्र के निगम पार्षद आमिल मलिक रोज इस रास्ते से कम से कम 2 से 3 बार निकलते हैं मगर उनको यह दिखाई बिल्कुल नहीं दे रहा है आंख बंद करके निकल जाते हैं