दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं वजीराबाद यमुना नदी पुराने पल के पास घाट के सीडीओ के बराबर में बहुत सारा कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है पीडब्ल्यूडी व एमसीडी कूड़े का ढेर साफ नहीं कर रही है श्रद्धालु इस कूड़े के बराबर से होकर नाहन करने जा रहे हैं जबकि यह दिल्ली की यमुना नदी का एक बहुत बड़ा घाट है जहां पर सैकड़ो लोग रोज घाट पर स्नान करने आते हैं फिर भी पीडबलुडी वह एमसीडी यहां की सफाई व्यवस्था नहीं कर रही है
