काटे 77 चालान लगाया 65 हजार का जुर्माना दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी की 1119 अधिकारियों की 517 टीमें खुले में कूड़ा जलाने, अवैध मलबा फेंकने, सीएंडडी साइटों और सड़कों पर धूल प्रदूषण फैलाने वालों के चालान शुरू कर दिए गए हैं। दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मलबा फेंकने के मामलों में 91 चालान काटे गए और 11.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वांछित बदमाश पकड़े दिल्ली की साउथ रोहिणी पुलिस ने हत्या और लूट की दो वारदातों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लिम्का उर्फ पेम उर्फ राजा और हीरा लाल के रूप में हुई है। दोनों पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदलकर रह रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन उद्घोष के तहत घोषित अपराधियों, पैरोल जंपर्स को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। एटीएम कार्ड बदलकर ठग लिए 1 लाख 30 हजार दिल्ली के नेब सराय इलाके में मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने एक युवती से 1 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। गीता अपने परिवार के साथ देवली गांव में रहती हैं। वह राजू पार्क में एटीएम मशीन से पैसा निकालने आई थी, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। इस दौरान ठगों ने एटीएम कार्ड बदल कर गीता को दे दिया व उनका कार्ड लेकर चले गए।