नशा मुक्ति को ले कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  पेटर वार. पेटरवार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विधालय ओरदाना के छात्र- छात्राओं के बीच नशा मुक्त को लेकर शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण विभाग बोकारो के सौजन्य से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बोकारो जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. एसएलसीए कोडिनेटर मनोज कुमार सिंह सुशील कुमार शर्मा व बलजीत कौर ने बच्चों को मादक पदार्थ और उनके दुरुपयोग के विषय पर जागरूक किया. बच्चों और शिक्षको को जीवन में कभी नशा न करने और  समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का शपथ दिलाया गया. साथ ही इस कार्यक्रम मे बच्चों के बीच  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पाने वाले विजेता को ट्राफी देकर उत्साह वर्धन किया गया.