सीमापुरी इलाके में कहां सनी के बाद गोली चलने का मामला सामने आया है हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है पुलिस ने कुछ ही देर में पीड़ित को ढूंढ कर उसके बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बीट ऑफीसर को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया इसके बाद थाने का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया पुलिस को घटनास्थल में एक खाली कार्टून पड़ा हुआ मिला सीसीटीवी कैमरे की फोटोस खली गई तो पीड़ित नवीन के बारे में पता चला वह पास में रहता है पुलिस उसके पास पहुंची पूछताछ के उसने बताया कि उसकी आने जाने से कहां सुनी हो गई थी