हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, बहादुरगढ़ के सेकक़्टर सत्रह, टीना फुटवेर में आग लग गई। आग जब लगी तो उस समय कंपनी बंद हो चुकी थी जिस कारण किसी भी मज़दूर को कोई नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन कंपनी मालिक का कहना है की लाखों का माल जल कर ख़ाक हो गया है