हरियाणा राज्य, झज्झर जिला से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, बहादुरगढ़ में जब काम ज़ियादा था तब तो कंपनियां बच्चों को भी काम दिया करती थी। और अभी बाल मज़दूर बोल कर काम से निकाल रही है। इस पर मनोहर का कहना है की हालांकि बाल मज़दूरी देश में अपराध है लेकिन इसका दूसरा पहलु ये भी तो है की हो सकता है की उन बच्चों के माता पिता ही न हों या वो अत्यंत गरीब हों