हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि अभी ठंड बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो गरीबों की मदद करें। गरीब व्यक्ति जिनके पास सर्दियों से बचने के साधन नहीं होते है ,जैसे कपड़े , अलाव या खाने पीने की चीज़े ,उन्हें वो चीज़े मुहैया करवानी चाहिए । यह मानवता के भाव को दर्शाता है।
