मैं राम निवास ,अम्बाला से बात कर रहा हूँ ,और मैं ये जानना चाहता हूँ कि 2016 में मेरा फादर का एक्सपायर हो गए थे और वो झारखण्ड राज्य में जॉब करा करते थे डीएवी पब्लिक स्कूल में ,परन्तु उनके बैंक में नॉमिनी न होने के कारण हमे उनके पैसे नहीं मिल पा रहे है। और मैंने सारा डाक्यूमेंट्स जमा कर दिया पर आज तक हमे कोई आश्वासन नहीं मिलता है। जो जो चीज़े माँगी है , सब चीज़ मैं दे दिया हूँ। तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि हम कहाँ संपर्क करें और किससे संपर्क करें। ताकि हमे अमाउंट हमे मिल जाए
