उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बांदा से खेम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रदुषण से कई तरह की बीमारियाँ होती है और इससे हमे बचना होगा। इसके लिए हमे अपने आस पास सफाई रखनी होगी ,नालियों में कचरा ना डालकर उन्हें भी साफ़ रखना होगा। और बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहने। मास्क पहनने से भी प्रदुषण और बीमारियों से बचा जा सकता है