उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम सेकह रहें हैं कि, मौसम के बदलाव के कारण खेती नहीं हो पारहि है जिस कारण किसानों को अपनी जीविका के साथ साथ बच्चों के पढ़ाई का खर्च नहीं पूरा हो पा रहा है। इसी लिए किसान अब किसानी छोड़ कर दूसरे रोज़गार की तलाश कर रहें हैं। इसपर खेम का कहना है की खेती छोड़ने के बजाये एक्सपर्ट की सलाह लें खेती के सम्बन्ध में और अच्छी खेती करें। अपनी मिटटी की जांच भी करवाएं की मिटटी में कोण से पदार्थ की कमी है फिर उसी हिसाब से दवाओं का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से किसानों को ज़रूर फ़ायदा होगा।