उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम नावइ की एक महिला ने बताया कि इन्होने कोरोना टीका का तीनों डोज़ ले लिया है। इन्होने श्रमिक वाणी सुना और इसके कार्यक्रम को पसंद करती है। इनके मन में पहले टीका को लेकर संदेह था ,वो टीका लेना नहीं चाहती थी परन्तु वेरिफाइड कार्यक्रम सुन कर वो जागरूक हुई और टीका लगवाई है।