उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि पहले लड़की के चूल्हे में खाना पकाया जाता था तो पर्यावरण को नुकसान पहुँचता था। प्रदुषण तो फैलते थे ही साथ ही लोगों को धुवें से समस्या होती थी। पर जब से लेपीजी रसोई गैस आई तब से लोगों को राहत मिली