उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम लोहारी के एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने कोरोना टीका ले लिया है। उन्हें हल्की बुखार आई थी और हाथ में दर्द था जो जल्द ही ठीक हो गया। उन्होंने अफवाहों को सुना था पर इसके विषय में आशा दीदियों से जानकारी ली फिर कोरोना का टीका लिया। वो लोगों को जागरूक करते है कि टीका की जानकारी ले कर टीका अवश्य लगाए और अफवाहों के शिकार न बने