उत्तर प्रदेश राज्य के हमीरपुर से तेज परताप श्रमिक वाणी के माध्यम से कि, एक अस्थानिये व्यक्ति के अनुसार उन्हें कोरोना वैक्सीन की जानकारी नहीं होने पर बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं करवाया था। इस पर तेज ने उन्हें जानकारी दिया वैक्सीन के सम्बन्ध में और कहा की बच्चों को मास्क लगवाएं कहीं से भी आएं तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल करवाएं ताकि वाइरस आप तक नहीं पहुंचे और बच्चों को वैक्सीन ज़रूर लगवाएं।