उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से बलदानपुर ग्राम में रहने वाले एक श्रोता ने बताया की, इन्होने अपने बच्चो को कोरोना का टीका लगवा दिया है। जब भी श्रोता अपने बच्चो को स्कूल भेजते है तो मास्क लगा कर भेजते है और बच्चो को साफ़ सफाई हाथ धोने के बारे में जानकारी देते है