उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से पाड़ा ग्राम में रहने वाले एक श्रोता ने बताया की, बच्चे जब स्कूल जाते है तो वे अपने मुँह पर मास्क लगा कर जाए, बच्चे जब विद्यालय से घर आते है तब उनके हाथ साबुन, सैनिटाइज़र से साफ़ करे। बच्चो को भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाने दे। बच्चे जब तनाव महसूर कर रहे है तब उनके साथ माता पिता को समय बिताना चाहिए