उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से कमलेश दुर्वे ने बताया कि कोरोना से कई बच्चे अपने साथियों से मिल नहीं पाते ,ऐसे में बच्चों से खुलकर बातें करना चाहिए। कहानियाँ ,खेलकूद ,कुछ क्रियाकलाप या योग भी करवाए। बच्चों को मानसिक तनाव न हो ,इसके लिए बच्चों से योग करवाए।साथ ही बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करना चाहिए। बच्चों को भीड़भाड़ इलाक़े में नहीं भेजना चाहिए। स्कूल या कॉलेज आते -जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और घर आ कर साबुन और सेनिटाइज़र से हाथ साफ़ करना चाहिए।