उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से श्रमिक वाणी रिपोर्टर खेम सिंह को बेलगांव गाँव के एक ग्रामीण पुरुष ने बताया कि यदि आस पास के किसी व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हो जाये तो वे उस व्यक्ति के खान पान ,साफ़ सफाई का ध्यान रखेंगे। समय समय पर डॉक्टर द्वारा दिए गए दवा देंगे ,संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर मास्क ,और सेनिटाइज़र का भी प्रयोग करेंगे। उन्हें संतरा ,आँवला ,पपीता ,विटामिन -सी देंगे