उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम छतरवा की महिला ने बताया कि वो अपनी 13 वर्ष की बेटी को जून माह में टीका दिलवाई ,पर अब खेती के काम में व्यस्त हो जाने के कारण दूसरा टीका नहीं दिलवाई है। महिला ने भी बूस्टर डोज़ नहीं लिया है। दोनों माँ बेटी एक साथ टीका ले लेंगी।