उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर जिला से तेजप्रताप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से पाटनपुर की एक महिला से बतचीत किया। बातचीत के दौरान महिला ने बताया की जानकरी नहीं होने के वजह से उन्होंने अपने बच्चे को कोरोना का टीका नहीं लगवा है। हमारे सवांददाता तेजप्रताप द्वारा महिला को जानकरी दिया गया की कोरोना का टीका हमारे लिए बिलकुल सुरक्षित है, इसे बच्चो को भी लगवाना चाहिए। अब महिला का कहना है की वो अपने बच्चो को भी कोरोना का टीका जरूर लगवाएगी।