उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम मोहम्मदपुर की एक महिला बता रही थी कि हाल में ही कोरोना टीका का दोनों डोज़ ली है। पहले डर के कारण ही ये कोरोना टीका नहीं ले रही थी। इन्हे ग्राम की महिला भयभीत कर दी थी। बूस्टर डोज़ लेने का समय नहीं हुआ इसीलिए नहीं ली है। सही जानकारी मिलने के बाद ही इन्होने कोरोना का दोनों डोज़ लिया है।