उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम परवा के एक एम.ए के छात्र बताते है कि इन्होने बूस्टर डोज़ के बारे में सुना है लेकिन अब तक लगवाए नहीं है। क्योंकि अभी और खेती में व्यस्त है और अगर टीका लगवाने बुखार आ जाएगा तो काम बाधित होगा। समय मिलने पर बूस्टर डोज़ लगवाएगे।