उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम लोहारी के कुछ व्यक्ति ने बताया कि कोरोना वायरस अफ़वाह है। कोरोना वायरस पहले था ,अब नहीं है। कोरोना केवल बड़े लोगों को होता है न कि किसानों को। शहरों में ही कोरोना वायरस हो जाता है पर गाँव क्षेत्र में नहीं। कोरोना का टीका तो ले लिए है पर मास्क का प्रयोग नहीं करते है।लोगों को तेज़ प्रताप द्वारा सलाह दिया गया कि जाँच परख कर ही बातों का विश्वास करें