उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से बेजोरा ग्राम में रहने वाली एक महिला श्रोता ने बताया की, उनके बेटे को कोरोना हो गया था, महिला ने अपने बेटे का उपचार घर में ही किया। उसे दोनों टाइम काढ़ा दिया गया। मास्क लगाना, समय समय पर अपने हाथो को साबुन या सैनिटाइज़र से साफ़ करने से इनका बीटा स्वस्थ हो गया है।