उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह ,श्रमिक वाणी के माध्यम से एक महिला से कोरोना सम्बन्धी बातचीत की। महिला ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी हमें सावधानी रखने की जरूरत है। कुछ लोगों को लगता है कि वैक्सीन लगवाने पर उन्हें कोरोना का कोई खतरा नहीं है बल्कि ऐसा नहीं है। कोरोना का टीका लगवाने के बावजूद हमें मास्क का इस्तेमाल करना है ,दो गज की दुरी का पालन करना है। तभी हम सब सुरक्षित रह पाएंगे। लोग जिस तरह से अपनी सुरक्षा करेंगे और स्वस्थ रहेंगे तो आने वाले दिनों में वो अन्य बिमारियों से बचे रहेंगे। अब देखा जा रहा है कि लोग टीका लगवा लिए है तो अब वे कोरोना को लेकर बेपरवाह हो गए है। अगर लोगों से चूक होगी तो कोरोना फिर बढ़ सकता है ,इसीलिए कोरोना के नियमों का पालन करना ज़रूरी है