उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बांदा से नागेंद्र श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव की एक महिला से बात करने पर उन्होंनेकहा कि जब कोरोना का दूसरा लहार आया था तब उनके पति को कोरोना हो गया था। महिला आगे बताई कि पति का देख रेख करते करते उन्हें भी कोरोना हो गया महिला ठिक्क हो गई पर उनके पति का निधन हो गया। आगे बताया कि उस समाये कोरोना का टीका नया आया था तब उन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया था