उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आए दिन लोग साफ़ सफाई के मामले में काफी दूर भाग रहे है।आगे कह रहे है कि लोग अब मास्क लगाना छोड़ चुके है और सेनेटाइजर का प्रोयोब भी अब कम किया जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि कोरोना अब देश से जा चुका है लेकिन उनके ये भरम से उनको ही तकलीफ हो सकती है अभी भी हमारे देश से कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से गया नहीं है इस्सलिये सभी को सतर्क होकर रहना बहुत जरूरी है। लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपने हांथों को साफ़ रखना चाहिए तथा समाये से मास्क लगाना चाहिए तथा अपने हांथों में सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करना चाहिए