उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से संवाददाता खेम सिंह को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम बक्शरा के एक स्थानीय नागरिक ने पूछा कि अगर घर में किसी को कोरोना हो जाए तो उसकी सेवा कैसे करे तो इसके विषय में खेम सिंह ने उन्हें जानकारी दिया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखना चाहिए। सेवा करने के दौरान मास्क का प्रयोग करना चाहिए ।साफ़ सफ़ाई पर भी ध्यान रखे। खाना या दवा देने जाए तो उनका बर्तन अलग रखे। और चिकित्सक की सलाह से ही इलाज करवाए।