उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ीपुर जिला से नागेंद्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ग्राम मोहम्मदपुर के निवासी से जब उनकी बात हो रही थी तब उस युवा ने बताया की उनके साथ बहुत ही दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था जब उनको कोरोना हो गया था उस समय। सभी लोग ऐसी स्थिति में उनसे नफरत कर रहे थे जबकि इस स्थिति में उनका साथ देना था उनका खलया रखना था। उन्हें खाना भी बिना समय के मिलता था कभी कभी वे स्वयं ही क्‍वारंटाइन हुए कमरे के बाहर आ जाया करते थे। उनके आसपास के लोगों ने भी उनके परिवार वालों से भी मिलना छोड़ दिया था।