उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से नागेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गाँव से एक महिला से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके घर के एक सदस्य को कोरोना हो गया था जिन्हे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था। आगे उन्होए बताया की उनका उपचार घर पर ही किया गया था तथा उनकी सारि सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराइ गई थी। महिला ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमित मरिक के सामने जाने से पहले अपने चेहरे में मास्क जरूर लगाती थी .