उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इटावा के सैफई में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना हो गया था। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब उन्हें कोरोना हुआ था तब वो अपने घर में एकांत में रहते थे।आगे उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक वो खुद के ग्फ्हर में ही करन्टाइन हो गए थे तथा घर पर ही उनका दवाई बहार से आ जाता था। आगे बताते हैं कि कोरोना के समाये उनके गाँव के लॉग उनके घर में नहीं आते थे तथा परिजन भी उन्हें खाना पीना दूर से ही देते थे