महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िला से आदर्श ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि अमरावती ज़िला निवासी राजेश बताते है कि कोरोना टीका लेने से पहले ये संकोच कर रहे थे लेकिन इन्होने दोनों डोज़ लगवाया। टीका लगवाने के बाद इन्हे कोई समस्या नहीं हुई केवल हल्का बुखार आई थी। टीका सुरक्षित है। इससे कोई समस्या नहीं है।