उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर ज़िला से तेज़ प्रताप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि काटनपुर निवासी बताते है कि वे लोग अब भी मास्क का उपयोग करते है ,हाथों की सफ़ाई भी करते है और सामाजिक दूरी का भी पालन करते है। कुछ लोगों का मानना है कि कोरोना टीका का दोनों डोज़ लगवाने के बाद अब मास्क पहनना ज़रूरी नहीं लेकिन काटनपुर के कुछ निवासी अब भी टीका के खुराक लेने के बाद भी मास्क का उपयोग करते है।