उत्तर प्रदेश राज्य के जामु से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि उनके गाँव से 15 किलोमीटर दूर एक स्थान है जिसका नाम ओरण में लोग कोरोना वायरस से लापरवाही बारात रहे हैं। भीड़ -भाड़ वाले स्थानों पर लोग न ही मास्क लगा रहे हैं ,ना दो गज की दुरी का पालन कर रहे हैंऔर ना ही साफ सफाई में सख्ती बरत रहे हैं। पूछा जाए तो वे कहते हैं कि मास्क लगाने पर जो सांस बाहर छोड़ते हैं उसी सांस को अंदर लेना पड़ता है तो ऐसे में गन्दा सांस अंदर क्यों लें ? जिससे बहुत दिक्कत होती है