उत्तर प्रदेश राज्य के जामु से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकल जाते हैं ,पूछा जाए तो वे कहते हैं कि मास्क लगाने पर जो सांस बाहर छोड़ते हैं उसी सांस को अंदर लेना पड़ता है तो ऐसे में गन्दा सांस अंदर क्यों लें ?