उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से संवाददाता नौमान को श्रमिक वाणी के माध्यम से चितभवन मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने बताया की, उन्होंने कोरोना का सिर्फ पहला टीका लगवाया है। पहले ये टीका लगवाने से डर रही थे, लेकिन आशा दीदी के द्वारा जानकारी देने पर इन्होने टीका लगवा लिया है और ये बिलकुल सुरक्षित है
