उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह बताते हैं कि, जब कोरोना काल में लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जाता था तब लोग कह रहे थे की ये कोरोना कुछ नहीं है इस फ़िज़ूल बंदी के कारण हमारा काम रुक रहा है। इस कहना है की यदि ये रोक नहीं लगता तो बिमारी काफी बढ़ जाती। तथा कोरोना महामारी से वैक्सीन रक्षा करेगी इसी लिए सभी को वैक्सीन ज़रूर लेना चाहिए।