उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से संवाददाता नौमान को श्रमिक वाणी के माध्यम से चोगरजी नगर में रहने वाले एक श्रोता ने बतया की इन्होने कोरोना का टीका लगवा लिया है। जब ये टीका लगवाने जा रहे थे तब लोगो द्वारा इन्हे बताया गया की टीका ना लगवाए इससे आपको परेशानी हो सकती है। लेकिन इन सब बातो पर ध्यान ना देते हुए इन्होने टीका लगवा लिया है