उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से ग्राम बखरा के रहने वाले एक श्रोता ने बताया की, लोगो द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के वजह से इन्होने कोरोना का दोनों टीका नहीं लगवाया है। लेकिन जब इनके आस पास के लोगो ने कोरोना का टीका लगवाया और वो सुरक्षित है तब ये भी टीका लगवाने के लिए तैयार हो गए है