उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला के खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से बादल कुमार से हुई। बादल कहते है कि जो लोग कहते है की टीका में मिलावट है और स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है ,यह सब झूठ है।सभी का कोरोना टीका लेना ज़रूरी है ,अफ़वाह में रहेंगे तो खुद का ही नुकसान होगा। लोगों की गन्दी सोच है कि वो अगर खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे तो लोगों को भी सुरक्षित रहने नहीं देंगे