उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि सुदामा के अनुसार उन्होंने कोरोना टीका का पहला डोज़ लगवा लिया है। टीका लेने के बाद उन्हें उल्टियाँ ,बुखार और ख़ासी हो रही थी। शरीर में कमज़ोरी आ गई थी। एक महीना तक वो स्वास्थ्य समस्या से परेशान थे। टीका केंद्र जा कर इन्होने दवाई ली ,तब जा कर ये ठीक हुए। सुदामा किसी अफ़वाहों में नहीं पड़ते है। पहले ये भी बहके हुए थे पर इन्होने खुद अब टीका ले लिया है।