उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र , श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि क़रीब 90 फ़ीसद कीआबादी कोरोना टीका की पहली डोज़ ले चुके है वहीं कई लोग दोनों डोज़ ले चुके है। कुछ लोगों में अब भी भ्रामक खबरें से डर है ,इसीलिए कई लोग टीका नहीं लगवा रहे है। लोग इनके घर टीका देने आये पर लोगों ने टीका लगवाने से मना कर दिया।