उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से जखनियाँ के कुछ लोगों ने बताया कि कई लोग कोरोना से भयभीत थे और वे चाहते थे कि इसका कोई उपचार आये। टीका आने के बाद कई लोगों में उत्साह दिखी लेकिन कई लोग अफवाहों के शिकार भी थे। लेकिन बाकियों को टीका लगवाते हुए देखने पर सभी ने कोरोना का टीका लिया और सभी सुरक्षित भी है